पाली. रबी विपणन वर्ष 2021-22 में सुचारू रुप से समर्थन मूल्य पर दलहन, तिलहन, गेहूं की खरीद के लिए आठ स्थानों पर क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है. जिले में इन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर दलहन, तिलहन और गेहूं की खरीद एक अप्रैल से आरंभ की जाएगी.
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने स्थानीय स्तर पर दलहन, तिलहन, गेहूं की खरीद के लिए जिला स्तर पर परिवहन, हैण्डलिंग और संग्रहण के लिए कमेटी का गठन किया है. इसमें संबंधित जिला कलक्टर को अध्यक्ष, क्रय एजेंसी के जिले में पदस्थापित वरिष्ठतम अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, कोषाधिकारी एवं संबंधित कृषि उपज मण्डी के सचिव को शामिल किया गया है.
उन्होंने बताया कि पाली जिले में दलहन, तिलहन, गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सुमेरपुर, सोजत रोड, रायपुर और मारवाड़ जंक्शन, पाली, रानी, जैतारण और बाली में खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है. इनके अलावा सुमेरपुर के साण्डेराव, सोजत रोड के अटपडा और चौपडा, रायपुर के कुशालपुरा व बाबरा और रानी के बुसी गांव में खरीद उप केन्द्र स्थापित किए गए है. उन्होंने क्रय एजेंसियों को समयबद्ध और नियमित सही भुगतान के लिए प्रक्रिया सुचारू रुप से सुनिश्चित करने और क्रय केन्द्रों एवं उनसे जुड़े गोदामों की मैपिंग सुनिश्चित कर आवागमन योजना तैयार करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें-मांगीलाल बंजारा हत्याकांड: अब तक पुलिस के हाथ खाली, Banjara समाज में आक्रोश
उन्होंने बताया कि किसानों को गिरदावरी, जमाबंदी, गिरदावरी प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र के लिए भी खरीद केन्द्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. समर्थन मूल्य पर दलहन, तिलहन, गेहूं की खरीद के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. उन्होंने पुलिस विभाग से खाद्यान के उठाव के लिए पीक समय में होमगार्ड के साथ यातायात पुलिस के कान्सटेबल खरीद केन्द्रों पर लगाने के निर्देश दिए.सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार प्रकाश चन्द मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर की और से स्थापित किए गए दलहन, तिलहन, गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्रों कोरोना महामारी के संबंध में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप खरीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.