मारवाड़ जंक्शन (पाली). क्षेत्र में गत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई गांवों के जनसंपर्क टूट चुका है. मारवाड़ जंक्शन और देवली मार्ग को एक साथ बांधने वाली सड़क की रपट टूट चुकी है. अब जंक्शन जाने के लिए लोगों को वाया राणावास होकर जाना पड़ रहा है. जो बहुत लंबा मार्ग पड़ता है.
हालांकि इस रपट का निर्माण मनरेगा के तहत कुछ महीने पहले ही लाखों रुपए की लागत से बनाई गई थी. लेकिन रपट कुछ ही महीनों बाद टूट कर बिखर गई. ऐसे में धनला, कोटडी, बासनी, कोलपुरा, मामावास, ईसाली, जांणुदा, मुकुंनपुरा सहित कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. लेकिन बरसात के पहले मौसम में ही वह टूट कर बिखर गया, जिससे मारवाड़ जाने के लिए लोगों को दस किलोमीटर घूमकर मारवाड़ जंक्शन जाना पड़ रहा है.