मारवाड़ जंक्शन (पाली). मारवाड़ जंक्शन के रानी उपखण्ड के रानी भाजपा मंडल द्वारा कई दिनों से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित ने सीएए के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी.
उन्हें बताया कि यह कानून प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने के लिए है ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए. इस कानून के तहत पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले धार्मिक रूप से प्रताड़ित हिंदुओं , बौद्धों, जैनों, सिखों, ईसाइयों, पारसियों को भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी. जिससे कि वो अपने धार्मिक सामाजीक जीवन को सहज रूप से जी सके, उनके बच्चें पढ़ सके, महिलाएं सम्मान से रहे व उचित प्रगति कर सके.