राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरिद्वार मेल को रोककर प्रदर्शन, टिकट कलेक्टर के साथ हुई मारपीट का विरोध - pali marwad junction news

मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार को टिकट कलेक्टर जीतराम के साथ हुई मारपीट के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हरिद्वार-अहमदाबाद मेल को रोक कर रेल कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जमकर नारेबाजी की.

रेल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन, railway employees protest,हरिद्वार मेल रोककर प्रदर्शन, टिकट कलेक्टर पिटाई विरोध
रेल कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 25, 2019, 6:54 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). पिछले दिनों रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे टिकट कलेक्टर जीतराम के साथ हुई मारपीट के विरोध में रेल कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. जीतराम के साथ राजस्थान पुलिस के बर्खास्त सिपाही द्वारा की गई मारपीट का विरोध जताया गया.

इस दौरान एम्प्लाइज यूनियन NWREU के सचिव नवल किशोर के नेतृत्व में टीसी स्टाफ, कॉमर्शियल स्टाफ, चेकिंग स्टाफ, वेंडर्स, कुली स्टाफ सभी ने मिलकर हरिद्वार-अहमदाबाद मेल पर नारेबाजी की.

हरिद्वार मेल को रोककर किया विरोध प्रदर्शन

इस दौरान काफी देर तक हरिद्वार मेल खड़ी रही. वहीं काफी समझाइश के बाद मेल को रवाना किया गया. चेकिंग स्टाफ ने बताया, कि कार्य और टारगेट का दबाव बढ़ जाने और स्टाफ कम होने से आए दिन इस तरह की वारदात कहीं न कहीं होती रहती है.

पढ़ें: जानें क्या है अटल भूजल योजना...

टिकट चेकिंग स्टाफ ने इस दबाव को कम करने की भी मांग की. जिले के इस एक मात्र रेलवे जंक्शन पर इस प्रकार के मामले बढ़ रहे हैं. प्रदर्शन में नवल किशोर के साथ, सीटीआई संजय माथुर, जय गुर्जर, कालू खान, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, पुष्पेंन्द्र , जीतराम सहित वेंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन माली,रेल कर्मचारी गैंगमेन, कुली मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details