मारवाड़ जंक्शन (पाली). पिछले दिनों रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे टिकट कलेक्टर जीतराम के साथ हुई मारपीट के विरोध में रेल कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. जीतराम के साथ राजस्थान पुलिस के बर्खास्त सिपाही द्वारा की गई मारपीट का विरोध जताया गया.
इस दौरान एम्प्लाइज यूनियन NWREU के सचिव नवल किशोर के नेतृत्व में टीसी स्टाफ, कॉमर्शियल स्टाफ, चेकिंग स्टाफ, वेंडर्स, कुली स्टाफ सभी ने मिलकर हरिद्वार-अहमदाबाद मेल पर नारेबाजी की.
हरिद्वार मेल को रोककर किया विरोध प्रदर्शन इस दौरान काफी देर तक हरिद्वार मेल खड़ी रही. वहीं काफी समझाइश के बाद मेल को रवाना किया गया. चेकिंग स्टाफ ने बताया, कि कार्य और टारगेट का दबाव बढ़ जाने और स्टाफ कम होने से आए दिन इस तरह की वारदात कहीं न कहीं होती रहती है.
पढ़ें: जानें क्या है अटल भूजल योजना...
टिकट चेकिंग स्टाफ ने इस दबाव को कम करने की भी मांग की. जिले के इस एक मात्र रेलवे जंक्शन पर इस प्रकार के मामले बढ़ रहे हैं. प्रदर्शन में नवल किशोर के साथ, सीटीआई संजय माथुर, जय गुर्जर, कालू खान, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, पुष्पेंन्द्र , जीतराम सहित वेंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन माली,रेल कर्मचारी गैंगमेन, कुली मौजूद रहे.