पाली. जिले में जलदायकर्मी घेवरराम के साथ ड्यूटी के समय हुए मारपीट में तबीयत खराब होने पर राजकीय (Water supply Department worker beaten on duty in Pali) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इसके विरोध में जलदाय कर्मचारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जलदाय विभाग के दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में इस साल कम बारिश होने के कारण पेयजल की भारी कमी से जूझना पड़ रहा है.
बावजूद इसके जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी प्रशासन से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुसरण में अपनी पूर्ण क्षमता से आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है. विभागीय (कीमैन) कर्मचारी घेवरराम, सहायक के साथ घांचियो का बास, अवाले के पास सूरजपोल क्षेत्र पाली के कुछ असमाजिक तत्वों ने मारपीट की थी. घटना के बाद कीमैन की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसे राजकीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया.