पाली. रोहट के कलाली ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और हिस्ट्रीशीटर सरदारा राम भाट के साथ उसके तीन भाइयों की संपत्ति खान विभाग ने कुर्क करते हुए बुधवार को नीलामी शुरू की है. खान विभाग की ओर से इन चारों पर अवैध खनन कर राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 2 साल पहले एक करोड़ 32 लाख रुपए की वसूली के नोटिस देकर कोर्ट में वाद दायर किया गय था. लंबे समय से बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर कोर्ट ने संपत्ति कुर्क करने के लिए खान विभाग को आदेश दिए हैं.
बुधवार को खान विभाग सोजत के खनिज अभियंता हरसुखराम विश्नोई की टीम ने कलाली गांव पहुंचकर कुर्क संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. पहले दिन आरोपी पूर्व सरपंच के नाम की एक जमीन की नीलामी बोली लगने पर उसे नीलाम कर दिया. बाकी की संपत्ति कुर्क करने के लिए गुरुवार को भी नीलामी प्रक्रिया जारी रहेगी. खान विभाग ने सरदारा राम भाट उसके भाई रमेश, मदन, तेजाराम पुत्र लादुराम भाट के खिलाफ वर्ष 2018 में 1 करोड़ 32 लाख राजस्व नुकसान का आकलन कर वसूली जमा कराने के नोटिस दिए थे, लेकिन आरोपियों ने बकाया राशि जमा नहीं कराई.