राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पद स्थापन की प्रक्रिया शुरू - process of posting

शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पद स्थापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी. जिसमें 706 अभ्यर्थियों को पाली, जालोर, सिरोही के स्कूलों में पद स्थापन दिया जाएगा.

Teacher recruitment exam 2018, Process of posting of candidates started
शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पद स्थापन की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Aug 22, 2020, 3:03 PM IST

पाली. लोक सेवा आयोग की ओर से साल 2018 में हुई शिक्षक भर्ती के परिणाम आने के बाद अब पद स्थापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में शनिवार से पद स्थापन की प्रक्रिया शुरू हुई. बलिया स्कूल में पहले दिन काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे. पदस्थापन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई है जो 27 अगस्त तक चलेगी.

पद स्थापन की प्रक्रिया 22 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी

पदस्थापन प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. इस प्रक्रिया के तहत पाली, जालोर व सिरोही के विभिन्न स्कूलों में अभ्यर्थियों को पद स्थापन दिया जाएगा. प्रतिदिन अलग-अलग विषयों के अध्यापकों का पदस्थापन विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों पर किया जाएगा. पदस्थापन प्रक्रिया के पहले दिन 80 अध्यापकों को अलग-अलग स्कूलों में पद स्थापित किया गया.

पढ़ें:खबर का असर : शहरी प्रशासन ने ली सड़कों की सुध, फिलहाल पैच वर्क से चलाया जा रहा काम

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्याम सुंदर सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2018 में शुरू हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में से 706 अभ्यर्थियों को शिक्षा निदेशालय बीकानेर की तरफ से पाली, जालोर व सिरोही के लिए भेजा गया है. इस सभी अभ्यर्थियों की अलग-अलग काउंसलिंग के जरिए विभिन्न विद्यालयों में पद स्थापन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस काउंसलिंग प्रक्रिया में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व सामाजिक विषयों के अध्यापकों का पद स्थापन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details