पाली. लोक सेवा आयोग की ओर से साल 2018 में हुई शिक्षक भर्ती के परिणाम आने के बाद अब पद स्थापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में शनिवार से पद स्थापन की प्रक्रिया शुरू हुई. बलिया स्कूल में पहले दिन काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे. पदस्थापन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू हुई है जो 27 अगस्त तक चलेगी.
पदस्थापन प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. इस प्रक्रिया के तहत पाली, जालोर व सिरोही के विभिन्न स्कूलों में अभ्यर्थियों को पद स्थापन दिया जाएगा. प्रतिदिन अलग-अलग विषयों के अध्यापकों का पदस्थापन विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों पर किया जाएगा. पदस्थापन प्रक्रिया के पहले दिन 80 अध्यापकों को अलग-अलग स्कूलों में पद स्थापित किया गया.