बाली (पाली). प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता और जिला कलेक्टर अंशदीप गुरुवार शाम को देसूरी पहुंचे. जहां उन्होने राजीव गांधी सेवा केंद्र पर अधिकारियों के साथ कोरोना के संबंध में बैठक ली. इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव और जिला कलेक्टर ने कोरोना सैंपल टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए.
पढ़ें : CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, कृषक कल्याण शुल्क में दी बड़ी राहत
वहीं इस बैठक में उन्होंने हर रोज कम से कम दस सैंपल लेने को कहा. साथ ही प्रमुख शासन सचिव और कलेक्टर ने कहा कि बड़ी तादाद में आए प्रवासियों को देखते हुए सैंपल टेस्ट बढ़ाने की जरूरत हैं. बैठक में एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार माधोराम पुरोहित, बीडीओ मोहित दवे, बीसीएमओ डॉ.राजेश राठौड़, सीआई भंवरसिंह जाखड़, ग्राम विकास अधिकारी वदाराम मेघवाल, आरआई मोहनलाल सहित पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्टाफ मौजूद थे. बाद में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी प्रवासियों के सैंपल बढ़ाने को लेकर चर्चा की.
ये पढ़ें-आशियाने की राह देख रहे मजदूरों ने कहा- तुम्हारे शहरों से छले, अपने गांवों को चले
साथ ही इस दौरान उन्होंने देसूरी के शारदे छात्रावास का निरीक्षण किया और यहां स्थापित आइसोलेशन वार्ड़ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने सोनाणा में जूनिधाम खेतलाजी विश्राम गृह में स्थापित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. जहां 19 पॉजिटिव रोगियों को आइसोलेट कर रखा हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पॉजिटिव केस बढ़ सकते हैं. ऐसे में वार्डो को व्यवस्थित रखना होगा.