पाली.निम्बली गांव में आगामी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का शुभारंभ (18th National Jamboree organized in Pali) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोधपुर संभाग के सभी अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया. साथ ही उनसे कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी भी ली. प्रदेश में 56 साल बाद होने जा रही राष्ट्रीय जंबूरी को लेकर निम्बली गांव के पास 220 हेक्टेयर में जंबूरी ग्राम तैयार किया गया है. जिसमें 1400x1000 फीट का एक स्टेडियम भी तैयार (President Draupadi Murmu inaugurate Jamboree ) किया गया है. इसके अलावा आयोजन प्रांगण में 50 बेड के अस्पताल, 3500 टेंट, 1700 शौचालय, 1200 स्नानघर, दो हेलीपैड, 6 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी, 27 किलोमीटर लंबी ग्रेवल सड़कें, 580 मीटर डामर सड़क तैयार की गई है.
जंबूरी में शामिल होने वाले 35,000 स्काउट गाइड्स के स्वागत के लिए राज्य के जिलों की ओर से खास तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी जिलों की ओर से यहां स्वागत द्वार बनाए गए हैं. इन स्वागत द्वारों पर जिलों की विशेष झलक देखने को मिलेगी. वहीं, पाली जिला मेजबानी कर रहा है, लिहाजा (Chief Secretary held meeting with officers) पाली जिले के दो स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं. यहां विशाल स्टेडियम भी बनाया गया है. जिसमें ढाई हजार स्थानीय बच्चे एक साथ सामूहिक नृत्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Special: मारवाड़ के जंबूरी विलेज में होगा भारत दर्शन, जानें क्या है खास