पाली.शहर में शुक्रवार देर रात से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शनिवार तड़के तक लगातार जारी रहा. 1 दिन में पाली शहर में 52 एमएम बारिश दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट नजर आई है. ऐसे में शनिवार की सुबह काफी सुहानी रही. बारिश के कारण शहर में ठंडी हवाओं का दौर सुबह से ही जारी रहा. जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली.
बता दें कि शनिवार सुबह से ही फिर से पाली शहर सहित जिलेभर में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 4 से 5 दिनों तक पाली में बूंदा बूंदी जारी रहेगी. जिससे तापमान में भी गिरवाट रहेगी. पाली में यह प्री मानसून की दस्तक 4 दिन पहले ही हो चुकी थी. जिले के कई हिस्सों में पिछले 4 दिनों से बूंदा बूंदी का दौर लगातार जारी है. इसके साथ ही पिछले 3 दिनों से तेज हवा और आंधी का दौर भी चल रहा था. शुक्रवार शाम के बाद काले बादलों ने पाली शहर में अपना डेरा डाला, जो देर शाम होते-होते झमाझम बारिश में तब्दील हो गए.