राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में प्री मानसून की दस्तक, बारिश ने मिली राहत - rajasthan news

पाली शहर सहित जिलेभर में प्री मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. पिछले कई दिनों से बढ़े हुए तापमान के चलते लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन 2 दिनों से हो रही बारिश ने सभी को राहत प्रदान की है. ऐसे में लोग ठड़ी हवाओं को भी इन्जाय कर रहे हैं.

pali news, rajasthan news, hindi news
पाली में झमाझम बारिश का दौर

By

Published : Jun 13, 2020, 6:59 PM IST

पाली.शहर में शुक्रवार देर रात से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शनिवार तड़के तक लगातार जारी रहा. 1 दिन में पाली शहर में 52 एमएम बारिश दर्ज की गई है. साथ ही तापमान में भी काफी गिरावट नजर आई है. ऐसे में शनिवार की सुबह काफी सुहानी रही. बारिश के कारण शहर में ठंडी हवाओं का दौर सुबह से ही जारी रहा. जिससे लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिली.

पाली में झमाझम बारिश का दौर

बता दें कि शनिवार सुबह से ही फिर से पाली शहर सहित जिलेभर में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 4 से 5 दिनों तक पाली में बूंदा बूंदी जारी रहेगी. जिससे तापमान में भी गिरवाट रहेगी. पाली में यह प्री मानसून की दस्तक 4 दिन पहले ही हो चुकी थी. जिले के कई हिस्सों में पिछले 4 दिनों से बूंदा बूंदी का दौर लगातार जारी है. इसके साथ ही पिछले 3 दिनों से तेज हवा और आंधी का दौर भी चल रहा था. शुक्रवार शाम के बाद काले बादलों ने पाली शहर में अपना डेरा डाला, जो देर शाम होते-होते झमाझम बारिश में तब्दील हो गए.

यह भी पढ़ें :SPECIAL: सीकर के किसान कान सिंह का कमाल, ऑर्गेनिक खेती से कर रहे लाखों की कमाई

बारिश का यह दौर शुक्रवार रात से शनिवार तड़के तक लगातार जारी रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पाली में प्री मानसून की औसत बारिश 16. 8 एमएम आंकी जाती है, लेकिन मानसून से पहले ही पाली में 52.4 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. ऐसे में पाली में इस बार भी अच्छे मानसून की बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है. जिससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details