राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुरुकुल की तर्ज पर हो रही है इस महाविद्यालय में प्रार्थना

पाली के एक महाविद्यालय में गुरुकुल की तर्ज पर आज भी सुर संगीत के साथ प्रार्थना की जाती है. यहां पर ढोलक और हार्मोनियम के साथ बालिकाएं प्रार्थना गीत-गाती हैं.

गुरुकुल की तर्ज पर प्रार्थना, पाली खबर, pali news, mawar junction pali news, Prayer with music in pali

By

Published : Sep 24, 2019, 12:45 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).क्षेत्र के राणावास गांव में बने 'श्री जैन श्रेताम्बर तेरापंथी महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय' में गुरुकुल की तरह आज भी संगीत की धुनों पर प्रार्थना की जाती हैं. यहां पर हार्मोनियम और ढ़ोलक जैसे वाद्य यंत्रों का उपयोग प्रार्थना करने के लिए किया जाता है.

हारमोनियम के साथ यहां होती है प्रार्थना

यहां महाविद्यालय के प्राचार्य जब्बर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालिकाओं में संगीत के लिए रुचि बनाए रखना उनका उद्देश्य है. साथ ही हमारे संस्कारों को बचाने के लिए यह हमारी एक छोटी सी पहल है. पुरोहित ने कहा कि सुर-ताल की पहचान के उद्देश्य से भी हमने ढोलक और हार्मोनियम पर प्रार्थना करवाना शुरू किया है. इससे बालिकाओं के गायन की शैली में भी सुधार आता है.

प्रार्थना करती बालिकाएं

पढे़ं- मारवाड़ जंक्शन की इस नदी में काई जमने से लोग हलकान, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

गौरतलब है कि राजस्थानी संस्कृति से भी आने वाली पीढ़ी को जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है. हार्मोनियम की धुन और ढोलक की थाप से यहां पर हर कोई आनंदित हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details