पाली.जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी भी भयानक बनी हुई है. ऐसे में इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन अमला लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं, इन सभी के बीच पुलिस ने भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है. मालूम हो कि पिछले एक अप्रैल से पुलिस ने संक्रमण की इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले भर में सख्ती दिखा रही है.
वहीं, पिछले 10 दिनों से इसको लेकर पाली के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने काफी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने सभी थानों से प्रतिदिन फीडबैक ले रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया है कि ड्यूटी के दौरान उनके कई जवान और पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित भी हुए हैं, लेकिन स्वस्थ होने के बाद वह फिर ड्यूटी पर लौट आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा इस संक्रमण की स्थिति में पुलिस अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रही है.