राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ती, 50 दिन में काटे 13 हजार के चालान - 850 लापरवाह लोग हुए कोरोनटाइन

पाली में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सख्ती दिखा रही है. इसे लेकर पुलिस ने बेवजह सड़कों पर बाइक लेकर घुमने वाले लोगों से अब तक 13 हजार का चालान काटा. वहीं, 850 लापरवाह लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, पाली समाचार, pali news
कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ती

By

Published : May 21, 2021, 4:22 PM IST

पाली.जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी भी भयानक बनी हुई है. ऐसे में इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन अमला लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं, इन सभी के बीच पुलिस ने भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है. मालूम हो कि पिछले एक अप्रैल से पुलिस ने संक्रमण की इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले भर में सख्ती दिखा रही है.

कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने दिखाई सख्ती

वहीं, पिछले 10 दिनों से इसको लेकर पाली के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने काफी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने सभी थानों से प्रतिदिन फीडबैक ले रहे हैं. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया है कि ड्यूटी के दौरान उनके कई जवान और पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित भी हुए हैं, लेकिन स्वस्थ होने के बाद वह फिर ड्यूटी पर लौट आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा इस संक्रमण की स्थिति में पुलिस अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रही है.

यह भी पढ़ें:'झोलाछाप' के चंगुल में ग्रामीण, महामारी का हो रहे शिकार...हालत बिगड़ने पर पहुंचतें है अस्पताल

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि पीछले एक अप्रैल से सभी जगह नाकाबंदी कर लापरवाह लोगों के घरों में रहने के लिए अपील कर रही है. वहीं, एक तरफ लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर पुलिस ने भी अपनी सख्ती बढ़ा दी है. वहीं, संक्रमण की दूसरी लहर में पाली पुलिस की ओर से इन 50 दिनों में 13,000 लोगों के खिलाफ जुर्माना किया है और बेवजह घरों से बाहर घुमने वाले 850 लोगों को पुलिस ने पकड़ कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है. इन 850 लोगों में से कई लोग पॉजिटिव भी आए हैं. फिलहाल, इसको लेकर पुलिस और सख्ती करने दिखाना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details