राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में नकबजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - पाली में नकबजनी की वारदात खुलासा

पाली में बुधवार को सादड़ी पुलिस की ओर से बारली गांव में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने एक नकबजन को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में चोरी की वारदात करना कबूल किया है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, pali news, rajasthan news
नकबजनी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Mar 31, 2021, 10:07 PM IST

पाली. जिलेभर में रात के समय सुनसान मकानों के ताले तोड़ उन में चोरी की वारदात को अंजाम देने की घटनाएं काफी बढ़ चुकी है. इसी को लेकर अब पुलिस भी अपने सख्त रवैया में नजर आ रही है. पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की ओर से लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा किया जा रहा है.

इसी के तहत बुधवार को सादड़ी पुलिस की ओर से बारली गांव में हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने एक नकबजन को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिल क्षेत्र में चोरी की वारदात करना कबूल किया है.

पढ़ें:पाली: मारपीट की घटना को लेकर सिंधी समाज का आक्रोश, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

वहीं, सादड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को बारली गांव निवासी हिम्मत राम घांची ने मामला दर्ज करवाया कि 19 मार्च को की रात को उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने और चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर दिए हैं.

पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए सादड़ी के बगीची झुपा निवासी नरेश कुमार पुत्र सोहनलाल माली को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में उसने अपने साथी मीणा का अष्ट निवासी नरेश कुमार उर्फ नाथूलाल पुत्र लालाराम मीणा और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस की ओर से इन सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details