मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले के मारवाड़ जंक्शन के राणावास में गुरूवार को राणावास चौकी में आयोजित पुलिस स्वागत समारोह में वृत्ताधिकारी हेमंत कुमार जाखड़ ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस आम जनता की एक कड़ी होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का वातावरण पैदा करती है.
पाली: वृत्ताधिकारी ने की त्योहारों पर कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के राणावास में गुरुवार को राणावास चौकी में आयोजित पुलिस स्वागत समारोह में वृत्ताधिकारी हेमंत कुमार जाखड़ ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस आम जनता की एक कड़ी होती है
इसके साथ ही उन्होनें आमजन को 'नो मास्क नो एंट्री' की पालना करने की बात के साथ राणावास में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सरपंच और ग्रामीणों को प्रेरित किया. वहीं, सिरियारी थानाधिकारी सुरेश सारण ने कहा कि पुलिस आमजन के लिए है. पुलिस तो कार्य करती है, लेकिन जब आमजन में से कोई पुलिस का सहयोग करता है तो यह और अच्छी बात होती है.
उन्होनें आगामी त्यौहारों पर कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ पुलिस का सहयोग करने की अपील की. बता दें कि ग्रामीणों द्वारा सोजत वृत्ताधिकारी, सिरियारी थानाधिकारी और राणावास चौकी स्टॉफ का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया.