पाली.मांगीलाल बंजारा की हत्या मामले में गुरुवार को पुलिस पूरे दिन जांच करती रही. इधर, गुरुवार को मृतक के परिजनों ने भी खेत पर हंगामा खड़ा कर दिया था और शव उठाने से इनकार कर दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया, उसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका अंतिम संस्कार किया.
वहीं गुरुवार देर रात तक पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी रही. पुलिस की ओर से इस मामले में चार अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. चारों अभियुक्त मृतक मांगीलाल के खेत के पास ही खेतों में चौकीदारी करने वाले किसान हैं. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि आरोपियों ने मृतक मांगीलाल की हत्या किसी और जगह की. इसके बाद शव को झोपड़ी के पास लाकर जलाया है. मृतक का खाली टिफिन, शराब की खाली पव्वे, थाली, लोटा और खाने-पीने में इस्तेमाल अन्य सामान घटनास्थल से दूर जंगल में मिले हैं.