पाली.दोपहिया वाहन चोरी के मामले में सिरियारी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 14 बाइक भी बरामद की है. आरोपियों से प्राथमिक तौर पर पूछताछ में उन्होंने पाली, राजसमंद और उदयपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को करना कबूल किया है. पुलिस द्वारा अब इन आरोपियों से इनके गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्य के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
सिरियारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गादाना निवासी सूजाराम पुत्र मोती सीरवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 13 फरवरी को उसके गांव में आयोजित हुए अलखजी महाराज के मेले से उसकी बाइक चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू किया. थाना क्षेत्र में इसके अलावा भी कई चोरी की वारदातों को लेकर रिपोर्ट दर्ज हो चुकी थी. इसी के चलते पुलिस ने मुखबिर तंत्र से आउवा निवासी जीतराम उर्फ जितेंद्र सीरवी व सिसरवाद निवासी किशनलाल पुत्र चतुरा राम प्रजापत को हिरासत में लिया. इन दोनों से पूछताछ में क्षेत्र में चोरी की वारदातों को करना कबूल किया.