राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह - Vehicle thief gang

पाली में वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 14 बाइक भी बरामद की है.

crime in pali  bike chor  अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर  वाहन चोर गिरोह  पाली न्यूज  Vehicle thief gang  Interstate two-wheeler thief
अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह

By

Published : Mar 19, 2021, 8:41 PM IST

पाली.दोपहिया वाहन चोरी के मामले में सिरियारी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 14 बाइक भी बरामद की है. आरोपियों से प्राथमिक तौर पर पूछताछ में उन्होंने पाली, राजसमंद और उदयपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातों को करना कबूल किया है. पुलिस द्वारा अब इन आरोपियों से इनके गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्य के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

अंतरराज्यीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह

सिरियारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गादाना निवासी सूजाराम पुत्र मोती सीरवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 13 फरवरी को उसके गांव में आयोजित हुए अलखजी महाराज के मेले से उसकी बाइक चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जानकारी जुटाना शुरू किया. थाना क्षेत्र में इसके अलावा भी कई चोरी की वारदातों को लेकर रिपोर्ट दर्ज हो चुकी थी. इसी के चलते पुलिस ने मुखबिर तंत्र से आउवा निवासी जीतराम उर्फ जितेंद्र सीरवी व सिसरवाद निवासी किशनलाल पुत्र चतुरा राम प्रजापत को हिरासत में लिया. इन दोनों से पूछताछ में क्षेत्र में चोरी की वारदातों को करना कबूल किया.

यह भी पढ़ें:जयपुर में ट्रकों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का पर्दाफाश, झालाना आरटीओ के कई अधिकारी शक के घेरे में

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से चोरी की 14 बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जीतराम अलग-अलग क्षेत्रों में मजदूरी करने का बहाना कर जाता है और वहां पर रेकी कर मौका पाकर दोपहिया वाहन का हैंडल लॉक तोड़ उसे चुरा कर किशन लाल के पास लाता है. किशनलाल पेशे से बाइक का मिस्त्री है और वह बाइकों को खुर्दपुर कर इधर-उधर बेच देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details