पाली.जिले में कोरोना संक्रमण से हालात खराब होते जा रहे हैं. प्रशासन लोगों से सावधान रहने की अपील कर रहा है. लेकिन लापरवाह लोग फिर भी नहीं मान रहे हैं. ऐसा ही नजारा रायपुर उपखंड के बर गांव में नजर आया. जहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार का मृत्यु भोज आयोजन करते हुए सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा कर दी. ये सैकड़ों की भीड़ एक साथ भोजन कर रही थी. जिससे कि संक्रमण और भी ज्यादा फैलने का खतरा मंडराने का खतरा था. इस मामले की सूचना मिलने के बाद रायपुर तहसीलदार ओमप्रकाश सरगरा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और इस आयोजन को बंद करवाया.
प्रशासन ने इसे लॉकडाउन और महामारी में गंभीर अपराध मानते हुए आयोजन कर्ता के खिलाफ 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भर निवासी कालूराम गुर्जर ने अपने परिवार में निधन होने के कारण मृत्यु भोज का आयोजन किया था. जिसमें करीब 300 से ज्यादा लोगों का खाना बनाया गया था.