राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस ने काटे चालान - Marwar Junction Pali

पाली के मारवाड़ जंक्शन में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उपपुलिस अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ ने अपनी टीम के साथ बिना मास्क लगाए महिलाओं और पुरुषों के चालान काटे. इस कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन के थानाधिकारी गिरधर सिंह और उनकी टीम ने भी मौके पर मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे.

pali news, rajasthan news, पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पुलिस ने काटे चालान

By

Published : Nov 19, 2020, 10:53 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले केमारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर व्यापारियों, ग्राहकों की ओर से हो रही लापरवाही को लेकर उप पुलिस अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ ने अपनी टीम के साथ बिना मास्क लगाए महिलाओं व पुरुषों के चालान काटे. इस कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन के थानाधिकारी गिरधर सिंह व उनकी टीम ने मौके पर मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे.

साथ ही इसके तहत सहयोगी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान की टीम की ओर से मास्क वितरित किए गए. पुलिस उप अधीक्षक ने बिना मास्क वाले लोगों के चेहरे पर मास्क लगाए और रोजाना मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की हिदायत दी. अधिकारी ने बताया कि इन दिनों राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है. इसलिए सावधानी से घर से बाहर निकले ताकि करोना जैसी बीमारी से बचा जा सके.

पढ़ें:राजस्थान के कई जिलों में पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों अंतिम रूप में...

पाली में फिर से कोरोना की रफ्तार तेज, हर 13वां सैंपल पॉजिटिव...

शहर सहित जिलेभर में मौसम के बदलने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर से यह बढ़ने लगा है. पाली में प्रतिदिन औसतन 61 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं पाली में संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर अब बढ़कर 1.35 प्रतिशत हो चुकी है.

स्वस्थ होने के मामले की बात करें तो पाली में मरीजों के स्वस्थ होने का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत चल रहा है. पिछले 5 दिनों से लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को पाली में 76 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं पाली बांगड़ अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अब संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 146 तक पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details