मारवाड़ जंक्शन (पाली).जिले केमारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में इन दिनों कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर व्यापारियों, ग्राहकों की ओर से हो रही लापरवाही को लेकर उप पुलिस अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ ने अपनी टीम के साथ बिना मास्क लगाए महिलाओं व पुरुषों के चालान काटे. इस कार्यक्रम के तहत पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन के थानाधिकारी गिरधर सिंह व उनकी टीम ने मौके पर मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे.
साथ ही इसके तहत सहयोगी संस्था श्री साई दर्शन सेवा संस्थान की टीम की ओर से मास्क वितरित किए गए. पुलिस उप अधीक्षक ने बिना मास्क वाले लोगों के चेहरे पर मास्क लगाए और रोजाना मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की हिदायत दी. अधिकारी ने बताया कि इन दिनों राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है. इसलिए सावधानी से घर से बाहर निकले ताकि करोना जैसी बीमारी से बचा जा सके.
पढ़ें:राजस्थान के कई जिलों में पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों अंतिम रूप में...