पाली. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह पाली जिला मुख्यालय पर शुरू हुई. इसके तहत परीक्षा का प्रथम चरण पूरा हो चुका है. इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए पुलिस की ओर से क्षेत्र में अतिरिक्त जब्ता भी तैनात किया गया है. वहीं, परीक्षा केंद्र के आस-पास के क्षेत्रों में जैमर लगाकर वहां इंटरनेट बंद किया गया है. साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही ना हो, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने जिले के चारों परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी.
पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले अलवर में पुलिस ने की होटल, धर्मशाला और गेस्ट हाउस की जांच
पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने बताया कि पाली में 9 नवंबर तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अलग-अलग चरण होंगे. इस परीक्षा के लिए पाली में 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 3 परीक्षा केंद्र पाली जिला मुख्यालय पर और एक परीक्षा केंद्र जाडन में बनाया गया है. इन सभी पर निगरानी रखने के लिए पुलिस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है. इस परीक्षा पर ऑनलाइन निगरानी रह सके, इसके लिए इन चारों परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन कैमरे लगाए गए हैं.
पाली में शुरू हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पढ़ें:राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020ः कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अभ्यर्थियों को दिया गया परीक्षा केंद्रों में प्रवेश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर से नकल या कोई अन्य गतिविधि ना हो, इसको लेकर परीक्षा केंद्र के आस-पास गश्ती दल एवं अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने कहा कि परीक्षा शुरू होने और खत्म होने के दौरान क्षेत्र में भीड़ इकट्ठा हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.