पाली. जिले के देसूरी थाना क्षेत्र सीमा में रविवार तड़के नाकेबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है. घायल अवस्था में पुलिस जवान को जोधपुर रेफर किया गया है. इस हमले के बाद में पुलिस ने जिले के सभी मार्गों पर नाकेबंदी तेज कर दी है. साथ ही जिले के आसपास के जिलों में भी इस मामले की सूचना दे दी गई है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देसूरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रविवार तड़के तस्करों की एक गाड़ी देसूरी से गुजरने वाली है. इसके चलते देसूरी की नाल के समीप ओम आश्रम के पास देसूरी थाना प्रभारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में जाब्ते ने नाकेबंदी की थी. इस नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें बैठे तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में जाब्ते में तैनात एक कांस्टेबल रणवीर सिंह को गोली लग गई.