पाली.जिले के रानी थाना क्षेत्र के नाडोल से गुजर रहे हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है. ये डोडा पोस्ट पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था. नाडोल में नाकाबंदी के दौरान इस पिकअप चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन वह नाकाबंदी तोड़ वहां से फरार हो गया. पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को दस्तयाब किया है. हालांकि वाहन में बैठे तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने डोडा पोस्ट सावरी गाड़ी थाने लेकर आए हैं जहां उसका वजन 761 किलो बताया जा रहा है.
पुलिस की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी के आदेश पर जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए रात के समय में नाकाबंदी की जा रही है. इसी के तहत रानी थाना क्षेत्र के नाडोल क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी.