राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली : लॉकडाउन की पालना के लिए एक्शन मोड में आई पुलिस, हर दो किलोमीटर पर नाकाबंदी - corona virus

देश में जारी लॉकडाउन के बाद पाली पुलिस पूरी इमानदारी से इसकी पालना करवाने में लगी हुई है. जहां पुलिस तड़के सुबह से ही चौराहों पर तैनात होकर बाहर घूमते लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करती नजर आई.

एक्शन मोड में आई पुलिस , Police came into action
एक्शन मोड में आई पुलिस

By

Published : Mar 25, 2020, 11:07 AM IST

पाली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशभर में एक साथ लॉकडाउन करने के बाद अब पाली में भी प्रशासन इसकी पालना करवाने के लिए पूरे मोड पर नजर आ रहा है. मंगलवार सुबह से पुलिस पाली के सभी चौराहों पर नाकाबंदी लगाकर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करती नजर आई.

लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस आई एक्शन मोड में

पुलिस की ओर से पाली शहर में हर 2 किलोमीटर पर नाकाबंदी कर बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत प्रशासन की ओर से पाली में लोगों को अपना जरूरी सामान खरीदने के लिए पैदल जाने की हिदायत दी गई है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग हैं, जो अपने बाइको से पाली शहर में घूमते नजर आ रहे हैं. बाइक चालको को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अब कड़ा रुख अपना लिया है.

पढ़ें:COVID-19: जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव का चौथा मामला, प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या हुई 33

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद में जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने पाली प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इसकी पालना करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि लापरवाह जनता के खिलाफ पुलिस सटीक कार्रवाई करे. जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. निर्देशों की पालना में पाली पुलिस मंगलवार को लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करती साफ तौर पर नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details