राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में पुलिस की रहेगी पैनी नजर, हर स्थिति से निपटने को तैयार जवान - नगर निकाय चुनाव

पाली में चुनावी माहौल को देखते हुए गुरुवार को पुलिस ने चुनावी क्षेत्रों के लिए अपने जाब्ते को रवाना कर दिया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अपने पुलिस कार्मिकों को मतदान से जुड़ी आवश्यक जानकारियां दी है.

body elections 2019, police attentive on body elections, pali news,

By

Published : Nov 15, 2019, 12:45 PM IST

पाली. नगर निकाय चुनाव को लेकर भयमुक्त माहौल बनाने के लिए इस बार पुलिस की कड़ी निगरानी रहने वाली है. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा ने पाली, सुमेरपुर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया है.

निकाय चुनाव को लेकर पाली में पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी

वहीं जिले के पुलिस अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देशित कर दिया है. अगले 3 दिनों तक चुनावी गतिविधियों के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस पूरी तरह से नजर रखेगी. पुलिस किसी भी विपरीत परिस्थिति को संभालने के लिए तैयार रहेगी. गुरुवार को चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस ने चुनावी क्षेत्रों में अपने जाब्ते को रवाना कर दिया है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अपने पुलिस कार्मिकों को मतदान से जुड़े आवश्यक टिप्स दिए हैं.

यह भी पढ़ें- अलवर : निकाय चुनाव को लेकर भिवाड़ी में इस मामले में पुरुषों से आगे नजर आ रही महिलाएं

पाली शहर तथा सुमेरपुर कस्बे में चुनावी ड्यूटी में पाली पुलिस की ओर से पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी में लगाए पुलिस जाब्ते को पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने रवाना किया. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पाली शहर में नगर परिषद के 65 वार्डों में कुल 156 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि सुमेरपुर नगर पालिका में 35 वार्ड में 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में प्रत्याशी के समर्थन में नाचती दिखी विदेशी सैलानी...VIDEO VIRAL

पाली शहर के संवेदनशील 24, सुमेरपुर के 4 मतदान केंद्र को सुरक्षा के अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. वहीं चुनाव को लेकर 18 मोबाइल पार्टियों को शाम 4 बजे पुलिस लाइन से रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details