पाली. नगर निकाय चुनाव को लेकर भयमुक्त माहौल बनाने के लिए इस बार पुलिस की कड़ी निगरानी रहने वाली है. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा ने पाली, सुमेरपुर में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया है.
वहीं जिले के पुलिस अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देशित कर दिया है. अगले 3 दिनों तक चुनावी गतिविधियों के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस पूरी तरह से नजर रखेगी. पुलिस किसी भी विपरीत परिस्थिति को संभालने के लिए तैयार रहेगी. गुरुवार को चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस ने चुनावी क्षेत्रों में अपने जाब्ते को रवाना कर दिया है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अपने पुलिस कार्मिकों को मतदान से जुड़े आवश्यक टिप्स दिए हैं.
यह भी पढ़ें- अलवर : निकाय चुनाव को लेकर भिवाड़ी में इस मामले में पुरुषों से आगे नजर आ रही महिलाएं