राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: पुलिस के शिकंजे में शातिर चोर, 4 बाइकें बरामद

पाली में शनिवार को एक शातिर बाइक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 4 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. आरोपी चोर विक्रम गरासिया से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को चोरी के कई मामलों के खुलासे की संभावना है.

police arrested vicious bike thief , vicious bike thief in pali,  Bike theft case
शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 4 बाइक बरामद

By

Published : Jul 18, 2020, 10:07 PM IST

पाली.सुमेरपुर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 4 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं हैं. पकड़े गए आरोपी विक्रम गरासिया से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को चोरी के कई मामलों के खुलासे की संभावना है. कई दिनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं थीं जिसके बाद सीआई रविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. सर्च अभियान चलाकर आरोपी बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:झालावाड़: चोरों ने दो मकानों में किया हाथ साफ, करीब 35 लाख रुपए के नगदी और जेवर लेकर फरार

टोंक में चोरों ने पीएचसी को बनाया निशाना

टोंक के चोरों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउंसिंग बोर्ड को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं चुराए गए सामान में इनवर्टर, CCTV सिस्टम का सेटअप आदि शामिल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य हाउसिंग बोर्ड में पुलिस गश्त को धता बताते हुए शुक्रवार देर रात चोरों ने धावा बोला. पीएचसी प्रभारी नवीन सैनी ने बताया कि सुबह एएनएम प्रीतम और नीलम सुबह स्वास्थ्य केंद्र खुलने के समय आई थी, और उन्होंने ही चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी.

झालावाड़ 35 लाख रुपए की नगदी चोरी

झालावाड़ के मिश्रौली कस्बे में दो मकानों से करीब 35 लाख रुपए के जेवर और नकद चोरी होने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित ने चोरी की घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. भवानीमंडी डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि मिश्रौली कस्बे में स्थानीय निवासी प्रेमचंद गंगवाल और खिलाड़ी लाल जोशी दोनों के मकान सटे हुए हैं. मध्य रात्रि को बदमाश दीवार फांद कर अंदर घुसे और खिड़की पर लगी लोहे की जाली काटकर कमरे में प्रवेश कर गए. इसके बाद चोर नकदी, सोना-चांदी चुराकर फरार हो गए. वारदात के वक्त परिजन दूसरे कमरों में सो रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details