पाली. जिले के जैतारण थाना क्षेत्र में फरवरी माह में एक युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जैतारण क्षेत्र में कुख्यात नाथूराम पिंडेल गिरोह के इन सदस्यों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने युवक के अपहरण की वारदात को कबूल किया है.
पाली: अपहरण करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा - अपहरण करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने दबोचा
जिले के जैतारण थाना क्षेत्र में फरवरी माह में एक युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जैतारण क्षेत्र में कुख्यात नाथूराम पिंडेल गिरोह के इन सदस्यों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने युवक के अपहरण की वारदात को कबूल किया है.
पुलिस ने बताया है कि इन आरोपियों के पास से पुलिस ने एक भी बरामद की है, जिसे अपहरण में उपयोग में लिया गया था. जैतारण पुलिस की ओर से बताया गया कि 8 फरवरी 2021 को कानसिंह पुत्र भंवर सिंह जाति राजपूत निवासी अकोदिया में रिपोर्ट दर्ज करवाई की 8 फरवरी 2021 की सुबह 10 बजे उसका पुत्र शक्तिसिंह मोटरसाइकिल पर जैतारण से वापस अपने गांव की तरफ आ रहा था. इस दौरान दाधीच पेट्रोल पंप के पास एक कैंपर व बाइक पर कुछ बदमाश आए और उसके बेटे को अगवा कर ले गए. कैंप में देवाराम नाम का व्यक्ति था जो रामावास निवासी था. उसे उसे लोगों ने पहचान लिया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी और पुलिस ने सोमवार को इस संबंध तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जैतारण पुलिस ने देवीलाल उर्फ देवाराम पिंडेल, कपिल पुत्र हरिराम जाट व महेंद्र नेहरा पुत्र मिश्री लाल जाट को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक देसी पिस्टल व बोलेरो कैंपर भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों द्वारा जैतारण कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. इस गिरोह का सरगना नाथूराम पिंडेल क्षेत्र का सबसे कुख्यात बदमाश भी है. जिसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज है. पुलिस द्वारा इन आरोपियों से इस घटना के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.