सुमेरपुर (पाली). क्षेत्र में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शातिर नकबजनों ने गत 12 जुलाई को जाखानगर रिको क्षेत्र से रात्रि के समय एक फैक्ट्री का ताला तोड़कर तांबे की कोयल स्क्रैप, पीतल का मेटल पार्टस की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी कीमत करीब 3.50 लाख रुपये बताई जा रही है.
सुमेरपुर सीआई रविन्द्र सिंह खिंची के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है. सब इंसपेक्टर मिठालाल ने बताया कि शहर के गणेश टॉकिज के पास रहने वाले मनोज कुमार ने गत 18 जुलाई को थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि फैक्ट्री जाखानगर इंडस्ट्रियल से 12 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर फैक्ट्री में पड़ा तांबे की कोयल स्क्रैप पीतल की नया मेटल पार्टस और पीतल का मेटल पार्टस स्क्रैप माल चोरी करके ले गए.