पाली. जिले के तखतगढ़ थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों के बाद सतर्क हुई पुलिस ने इस क्षेत्र में सक्रिय हुए चोर गिरोह के 2 सदस्यों को धर दबोचा है. पुलिस की पहली पूछताछ में इस चोर गिरोह के दोनों सदस्यों ने क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. इन दोनों ही चोर गिरोह के सदस्य से पूछताछ में अब पुलिस द्वारा इन के दूसरे सदस्यों को दबोच ने की तैयारी शुरू कर दी है.
तखतगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लापोद निवासी दीपाराम देवासी ने थाने में 12 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके रहवासी मकान पर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात व 9,000 नकदी चोरी कर दिए.
इसके बाद 14 फरवरी को बलाना निवासी मोहन लाल मीणा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर के आगे खड़ी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर दी है. उसके बाद 17 फरवरी को क्षेत्र के प्रवीण कुमार मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसके घर के आगे खड़ी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर दी है. इसी दिन बलाना निवासी अचला राम देवासी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उसके रहवासी मकान का ताला तोड़कर उसके घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 21 हजार चोरी कर दिए हैं. क्षेत्र में एक साथ हुई चोरी की वारदात से पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
पढ़ें-करौली में एसीबी की कार्रवाई, प्रधानाचार्य और टीचर 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध गुड़ा एंडला निवासी गजाराम मीणा व भगाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने चित्र में चोरी की वारदात अपने साथियों के साथ करना कबूल किया. उसने बताया कि चोर गिरोह के सभी सदस्य तखतगढ़ क्षेत्र में ही मजदूरी का काम करते थे. दिन में मजदूरी का काम करते और क्षेत्र रैकी भी करते थे. उसके बाद रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने बताया कि इन दो आरोपियों के अलावा इस गिरोह के 7 सदस्य अभी फरार हैं. यह सभी गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन सभी की तलाश तेज कर दी है.