पाली.सुप्रीम कोर्ट की ओर से बजरी खनन मामले में संज्ञान लेने के बाद जिले भर में फैले बजरी खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त रवैया अपनाना शुरू कर चुका है. गुरुवार को पाली एसडीएम रोहिताश्व सिंह ने सोमेसर नदी क्षेत्र में हो रहे खनन को लेकर कार्रवाई की. इसके तहत मौके से नदी में बजरी खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.
जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से पाली के अलग-अलग क्षेत्रों से रात के समय बजरी खनन की शिकायतें ग्रामीण लगातार कर रहे थे. शहर के आसपास भी पहले बजरी माफिया के नेटवर्क के शिकायतें लगातार पाली प्रशासन को दी जा रही थी. इसी के तहत गुरुवार को पाली एसडीएम ने अचानक सोमेसर क्षेत्र में पहुंचकर नदी में खनन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों ही बजरी से भरे ट्रैक्टरों को सदर थाने लाया गया है.