पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पाली के लिए राहत भरी खबर आई है. 25 दिनों से बंद पड़ा पाली का कपड़ा उद्योग के एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद है. पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन और सभी कपड़ा उद्यमियों के बीच एक बैठक हुई. इस बैठक में पाली के कपड़ा उद्योग को फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा की गई है.
उसको लेकर पाली जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन ने सीईटीपी से गाइडलाइन भी मांगी है. बताया जा रहा है कि पाली के कपड़ा उद्योग को 21 अप्रैल से शुरू किया जा सकता है. हालांकि अभी तक संबंधित विभागों से जिला कलेक्टर पाली की इकाइयों को शुरू करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर सभी नियमों की पालना कपड़ा उद्यमियों को अपनी इकाइयों में करनी होगी.