राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के पाली में 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैन आचार्य विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का अनावरण करेंगे.

Acharya Vijay Vallabh Surishwar Ji Maharaj
Acharya Vijay Vallabh Surishwar Ji Maharaj

By

Published : Nov 16, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 10:13 AM IST

पाली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर पाली जिले में स्थापित उनकी 151 इंच ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 12 बजे होगा.

पढ़ेंःराज्यपाल फागू चौहान आज नीतीश को दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ

अष्टधातु से बनी यह मूर्ति पाली जिले के जैतपुरा में स्थित विजय वल्लभ साधाना केन्द्र में स्थापित की जा रही है. 151 इंच ( 13 फीट) की अष्ट धातु से बनी मूर्ति जमीन से 27 फिट ऊंची है. इसका वजन करीब 1300 किलो है, जिसे 'स्टेच्यू ऑफ पीस' (Statue Of Peace) नाम दिया गया है.

पाली में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ पीस'

जानकारी के अनुसार जैन भिक्षु आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी (1870-1954) का जन्म गुजरात के बड़ोदा में विक्रम संवत 1870 में हुआ था. वे खादी स्वदेशी आंदोलन के पैरोकार रहे हैं. बताया जाता है जब 1947 में भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ था, तब वे पाकिस्तान के गुजरांवाला में चातुर्मास कर रहे थे, तब ब्रिटिश सरकार ने उनको लाने के लिए विशेष विमान भेजा था. लेकिन सितंबर 1947 को वे अपने 250 अनुयायियों के साथ पैदल ही भारत पहुंचे थे.

पढ़ेंःनीतीश 7.0 और 43 साल बेमिसाल

समाजिका कार्यों के लिए भी उन्हें याद किया जाता है. उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में कई अहम योगदान दिए हैं. गुजरात, पंजाब और राजस्थान सहित कई राज्यों में उनके द्वारा शिक्षण संस्थाएं और अस्पताल संचालित करवाए गए. उन्होंने खुद 50 संस्थाओं की स्थापना की.

Last Updated : Nov 16, 2020, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details