राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के इन क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन...संरक्षण का लिया संकल्प - झालावाड़ में पौधरोपण कार्यक्रम

प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत पाली के मारवाड़ जंक्शन, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ और झालावाड़ में पौधरोपण किया गया.

पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन, Plantation Program organized
पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jul 16, 2020, 12:12 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली). धनला गांव के हनुमान मंदिर के पास स्थित नर्सरी में सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत मारवाड़ जंक्शन विकास अधिकारी किशनसिंह राठौड़ की उपस्थिति में सरपंच प्रमोद कवर कुंमावत और ग्राम विकास अधिकारी मूलाराम जाखड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 1200 से अधिक पौधे लगाकर नियमित सार-संभाल का संकल्प लिया.

पौधारोपण करते सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी

पौधारोपण कार्यक्रम में विकास अधिकारी ने कहा कि तहसील में यह पहला गांव है जहां पर 1200 पेड़ लगाए गए. उन्होंने सरपंच साहिबा को धन्यवाद देते हुए पौधों की सार संभाल के लिए जिम्मेदारियां भी दी. सरपंच ने बताया कि अगर हरियाली होगी तो बारिश होगी और बारिश होगी तो अपना जीवन सार्थक होगा. उन्होंने कहा कि मुझे शुरु से ही पेड़ पौधे से लगाव रहा है.

पढ़ेंःराजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा

नर्सरी में अशोक के पेड़, गुलाब, कनेर सहित विभिन्न किस्मों के पौधे लगाएं गए और नियमित सार-संभाल का संकल्प लिया गया. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाजसेवी कुशालसिंह, धनला प्रधानाचार्य गिदाराम बंजारा, जनप्रतिनिधि वार्ड पंच हीरालाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत लिया संरक्षण का संकल्प

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायत समिति परिसर में सघन पौधारोपण किया गया. प्रकृति के संरक्षण और सुरक्षा की दृष्टि से कुशलगढ़ पंचायत समिति परिसर में 100 से अधिक सघन पौधारोपण किया गया.

पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प

कार्यक्रम एसडीएम विजयेश कुमार पांड्या की अध्यक्षता में हुआ. उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार पांड्या ने सभी कार्मिकों से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगवाए और संरक्षण का संकल्प दिलाया. विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा के अनुरोध पर मीडिया कर्मियों ने भी पौधारोपण किया.

पढ़ेंःजोधपुर : पथराव और तोड़फोड़ करने के मामले में 16 गिरफ्तार

इस दौरान विकास अधिकारी पप्पुलाल मीणा ने बताया कि कुशलगढ़ की समस्त पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत 100-100 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया हैं. इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी वालसिंह राणा, सुनील शाह, प्रितेश कोठारी, राजेश पालेवर, अरुण कीर, कैलाश खड़िया, प्रमोद जैन,पंकज लुणावत, पवन राठौड़, नितिन झाकरोद, विनित पांड्या आदि मौजूद रहें.

झालावाड़ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

झालावाड़. जिले में जिला कलेक्टर निकया गोहाएन के निर्देश और उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा के निर्देशन में डग तहसील परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मनरेगा योजना के अंतर्गत लगाए गए पौधे

इस दौरान तहसीलदार मनोज खत्री के नेतृत्व में तहसील स्टाफ, कर्मचारी, पटवारी द्वारा तहसील परिसर में करीब 4 दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए. तथा पौधों को सुरक्षित रखने के लिए संकल्प लिया गया. इस दौरान राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे. तहसीलदार मनोज खत्री ने बताया कि जिला कलेक्टर निकया गोहाएन के निर्देश पर और उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा के निर्देशन में डग कस्बे की तहसील परिसर में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके तहत पर्यावरण को बचाने के लिए करीब 4 दर्जन से अधिक पौधे लगाए गए.

पढ़ेंःचूरूः चालक-परिचालक ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया पर्स

पौधे लगाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण पर जो खतरा मंडरा रहा है उसे दूर किया जाए. ताकि वातावरण शुद्ध रहे और हरियाली में कमी ना आए. लोगों को शुद्ध हवा मिल सके. इसके लिए 4 दर्जन से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया गया. राजस्थान सरकार का मुख्य लक्ष्य वृक्षों को बढ़ावा देना ताकि वृक्ष बढ़ेंगे तो जंगल बढ़ेंगे और जंगल बढ़ेंगे तो जंगली जीव जंतु सुरक्षित रहेंगे.

वहीं, पर्यावरण पर जो खतरा मंडरा रहा है उसे दूर किया जा सकेगा. सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं लागू कर जंगल को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है. ऐसे में झालावाड़ जिला कलेक्टर के निर्देश पर पूरे जिले में वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जंगलों में सुरक्षित स्थानों पर पौधे लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details