राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: समाजसेवी ने बेजुबान जानवरों के चारे के लिए किसान से खरीदा एक ट्रैक्टर ककड़ी

लॉकडाउन में सब्जियों के भाव बहुत ज्यादा गिर गए हैं, जिससे किसानों को उनका मेहनताना भी नहीं वसूल हो पा रहा. ऐसे में पाली के रायपुर उपखण्ड क्षेत्र के समाजसेवी उन किसानों से ककड़ी खरीद कर इलाके के बेसहारा मवेशियों को खाने के लिए डाल रहे, जिससे उनका कुछ हद तक पेट भर सके.

पाली समाचार, Pali news
बेसहारा मवेशियों के खाने के लिए डाली एक ट्रैक्टर ककड़ी

By

Published : May 20, 2020, 10:35 AM IST

जैतारण (पाली).वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में हुए लॉकडाउन से सब्जियों के भाव काफी हद तक गिए गए है, जिससे किसानों के मेहनताना तक नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते उन किसानों के मदद के लिए क्षेत्र के एक समाजसेवी आगे आए है, जो उन मजबूर किसानों से उनकी सब्जी खरीद कर गांव के बेसहारा मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था कर रहे हैं.

बता दें कि मंगलवार को समाजसेवी महेंद्र चौहान ने इन मवेशियों को चारे के तौर पर ककड़ी खिलाने के लिए किसानों से ककड़ी खरीदी और लगभग एक ट्रैक्टर ककड़ी उन मवेशियों के खाने के लिए डाली, जिससे इस संकट की घड़ी में भी भूख से भटकते उन बेसहारा मवेशियों को भी राहत मिल सके.

पढ़ें- क्रिकेटर हरभजन सिंह ने की पाली एसपी की सराहना

समाजसेवी चौहान ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव गिरने से किसानों को उनका मेहनताना भी वसूल नहीं हो पा रहा हैं. इसका मुख्य कारण कोरोना वायरस की महामारी है. लॉकडाउन की वजह से गांव में विचरण करने वाले मवेशियों को भी चारा नहीं मिलने से बेसहारा मवेशी भूखे-प्यासे भटकते रहते है, जिसको मद्देनजर रखते हुए ऐसे मवेशियों को चारे के तौर पर ककड़ी डाली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details