जैतारण (पाली).वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में हुए लॉकडाउन से सब्जियों के भाव काफी हद तक गिए गए है, जिससे किसानों के मेहनताना तक नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते उन किसानों के मदद के लिए क्षेत्र के एक समाजसेवी आगे आए है, जो उन मजबूर किसानों से उनकी सब्जी खरीद कर गांव के बेसहारा मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था कर रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को समाजसेवी महेंद्र चौहान ने इन मवेशियों को चारे के तौर पर ककड़ी खिलाने के लिए किसानों से ककड़ी खरीदी और लगभग एक ट्रैक्टर ककड़ी उन मवेशियों के खाने के लिए डाली, जिससे इस संकट की घड़ी में भी भूख से भटकते उन बेसहारा मवेशियों को भी राहत मिल सके.