पाली. जिले के सर्वोदय नगर में पानी की मांग को लेकरशनिवार को महिलाएं एवं पुरुषों (people demanded for regular water supply) ने हाथ में मटके लेकर तिराहे पर पहुंचकर रास्ता जाम करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महिला एवं पुरुषों ने हमें पानी दो- हमें पानी दो के नारे लगाए. पुलिस प्रशासन ने जाप्ते के साथ पहुंचकर लोगों से समझाइश कर रास्ता खोलने को कहा. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को अपनी समस्या बताना शुरू कर दिया.
water scarcity in pali: पाली में पानी की मांग को लेकर लोग उतरे सड़को पर, किया प्रदर्शन
पाली में पानी की आपूर्ती न होने की वजह से (water scarcity in pali) शनिवार को सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने रोड जाम करके प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन ने समझाइश करते हुए जाम खुलवाया.
महेंद्र कुमार ने बताया पिछले 10-12 दिनों से घरो के नलों मे पानी नहीं आ रहा हैं. उनकी ओर से जलदाय विभाग (water scarcity in pali) के अधिकारियों को इस मामले को लेकर अवगत करवाया गया लेकिन उसके बाद भी अभी तक पानी की समस्या का सामाधान नहीं हुआ. अधिकारियों की तरफ से किसी भी तरीके का एक्शन नहीं लिया गया जिसके बाद लोगों को मजबूरन सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा.लोगो के प्रदर्शन की सूचना पर मौके परजलदाय विभाग के एईएन शोभा चौहान पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि शाम तक उनके मोहल्ले में पेयजल की आपूर्ति करवा दी जाएगी, जिसके बाद लोग शांत हुए और रास्ता खुल खोला गया.