राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलभराव से परेशान लोगों ने लगाया जाम, सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा प्रशासन - water logging in pali

पाली में लोगों ने समस्या की सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को रामदेव रोड पर जाम लगा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर परिषद को सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

protest in pali, पाली में लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 20, 2019, 5:44 PM IST

पाली. जिले के जनप्रतिनिधि जनता की समस्या सुनने को लेकर कितने सजग हैं इसका उदाहरण पाली शहर के रामदेव रोड में नजर आया. जहां पिछले कुछ दिनों से बाढ़ के हालात बने होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही तीन दिनों तक क्षेत्र में लाइट भी नहीं थी. इन सारी समस्याओं को जनप्रतिनिधि और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए सैकड़ो लोगों ने मंगलवार को रामदेव रोड पर जाम लगा दिया.

पाली में लोगों का प्रदर्शन

जहां तीन घंटे तक लोग भारी उमस के बीच जाम लगाकर सड़क पर बैठे रहे लेकिन मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी गंगाराम के अलावा कोई नहीं पहुंचा. जिसके बाद पुलिस लगातार नगर परिषद को सूचना देती रही लेकिन लोगों की समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया. वहीं जब लोगों का प्रदर्शन उग्र होने लगा तो नगर परिषद के एक्सईएन को मौके पर भेजा गया.

पढ़ें-सदस्यता अभियान के बाद अब शुरू होगी बीजेपी की संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया

आक्रोशित लोगों का आरोप है कि नगर परिषद की मिलीभगत से पाली शहर में बरसाती पानी की निकासी वाले नालों को पाटकर वहां बस्तियां बसा दी गई और नालों पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के पट्टे भी जारी कर दिए गए है. निकासी के लिए सिर्फ छोटा सा नाला बना दिया जिससे तेज बरसात के समय पानी नहीं निकल पाता और शहर में बाढ़ के हालात पैदा होते हैं. अब रामदेव रोड पर लोग जाम लगाकर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटा कर पानी की निकासी करने की मांग कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details