पाली. जिले के जनप्रतिनिधि जनता की समस्या सुनने को लेकर कितने सजग हैं इसका उदाहरण पाली शहर के रामदेव रोड में नजर आया. जहां पिछले कुछ दिनों से बाढ़ के हालात बने होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही तीन दिनों तक क्षेत्र में लाइट भी नहीं थी. इन सारी समस्याओं को जनप्रतिनिधि और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए सैकड़ो लोगों ने मंगलवार को रामदेव रोड पर जाम लगा दिया.
जहां तीन घंटे तक लोग भारी उमस के बीच जाम लगाकर सड़क पर बैठे रहे लेकिन मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी गंगाराम के अलावा कोई नहीं पहुंचा. जिसके बाद पुलिस लगातार नगर परिषद को सूचना देती रही लेकिन लोगों की समस्या को नजरअंदाज कर दिया गया. वहीं जब लोगों का प्रदर्शन उग्र होने लगा तो नगर परिषद के एक्सईएन को मौके पर भेजा गया.