मारवाड़ जंक्शन (पाली).राजस्थान में मानसून आ चुका है. कई जिलों में बरसात के साथ ही किसानों और आमजन के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई. लेकिन अब भी कई जिले मानसून की बारिश से महरूम हैं. लोग बारिश ना होने से खासे परेशान हैं. गर्मी बढ़ती जा रही है. किसानों की फसल खेतों में मुरझा रही है. ऐसे में पाली जिले के खिंवाड़ा में ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना के लिए पूरे कस्बे में चक्कर लगाकर दूध की धार लगाई.
प्राचीन मान्यता है कि दूध की धार लगाने से इंद्रदेव खुश होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है. जिसके बाद ग्रामीणों नेखेड़ा देवी माताजी मंदिर परिसर से अपनी यात्रा शुरू की और ढोल नगाड़ों के साथ पूरे कस्बे में चक्कर लगाकर दूध की धार लगाई. इस बार पूरे मारवाड़ क्षेत्र में मानसून की बारिश नहीं हुई है, जिससे किसानों को फसल सूख जाने भय सता रहा है.