राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: ग्रामीणों ने की इंद्रदेव की पूजा, कस्बे में चक्कर लगाकर लगाई दूध की धार - Worship of Indradev in Pali

प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी मानसून नहीं पहुंचा है. मारवाड़ जंक्शन के खिंवाड़ा में ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना के लिए पूरे कस्बे में चक्कर लगाकर दूध की धार लगाई. प्राचीन मान्यता है कि दूध की धार लगाने से इंद्रदेव खुश होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है.

pali news,  rajasthan news,  Monsoon in Rajasthan,  Worship of Indradev in Pali,  rain in pali
ग्रामीणों ने की इंद्रदेव की पूजा

By

Published : Jul 29, 2020, 6:56 PM IST

मारवाड़ जंक्शन (पाली).राजस्थान में मानसून आ चुका है. कई जिलों में बरसात के साथ ही किसानों और आमजन के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई. लेकिन अब भी कई जिले मानसून की बारिश से महरूम हैं. लोग बारिश ना होने से खासे परेशान हैं. गर्मी बढ़ती जा रही है. किसानों की फसल खेतों में मुरझा रही है. ऐसे में पाली जिले के खिंवाड़ा में ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना के लिए पूरे कस्बे में चक्कर लगाकर दूध की धार लगाई.

मारवाड़ का इलाका अभी भी तरस रहा है बारिश को

प्राचीन मान्यता है कि दूध की धार लगाने से इंद्रदेव खुश होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है. जिसके बाद ग्रामीणों नेखेड़ा देवी माताजी मंदिर परिसर से अपनी यात्रा शुरू की और ढोल नगाड़ों के साथ पूरे कस्बे में चक्कर लगाकर दूध की धार लगाई. इस बार पूरे मारवाड़ क्षेत्र में मानसून की बारिश नहीं हुई है, जिससे किसानों को फसल सूख जाने भय सता रहा है.

28 जुलाई के बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना

राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने 28 जुलाई के बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका एक बार फिर मध्य भारत से गुजर रही है. इसके अलावा ऊपरी हवा का एक चक्रवात बनने के संकेत भी मौसम विभाग को मिले हैं. बुधवार को अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही दौसा और सवाई माधोपुर में मेघ गर्जन की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details