पाली.देश भर में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते जिले में भी शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट के मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया. शाम 7 बजे से 9 बजे तक पाली शहर के लोगों ने कैंडल मार्च निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
वहां पर शांतिपूर्ण तरीके से 2 घंटे तक तिरंगा लहरा कर अपना विरोध जताया. इस दौरान समाज के लोगों के लोगों की ओर से सीएए एनआरसी का विरोध जताया गया. उसको लेकर उसने समाज के लोग संविधान की प्रत्याशी साथ में लाएं विरोध प्रदर्शन में समाज के पार्षद, समाजसेवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.