पाली. जिले में अच्छी बारिश के बाद सभी बांधो में बरसात के पानी की आवक शुरु हो चुकी है. ऐसे में पेयजल समस्या से त्रस्त हो चुकी पाली की जनता के चेहरे पर खुशी लौट आई है.
इस बारिश से किसान भी खुश नजर आ रहे है. लेकिन इसी बीच जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अभी तक जहां पाली में लगभग 29 बांधों में बारिश के बाद चादर चल रही है. वहीं उन बांधों को लेकर अधिकारियों के मन में कोई संशय नहीं है. लेकिन जो बांध अभी आधे अधूरे भरे हैं. उन बांधों से किसानों को कृषि के लिए पानी की पानी देना उनके लिए एक चिंता बनी हुई है.
पढ़े: हिंदी दिवस पर बच्चों का भाषा पर रियलिटी चेक
अब अधिकारी यही उम्मीद लगा रहे हैं कि ऊपरी क्षेत्र उदयपुर और राजसमंद में एक या दो ऐसी अच्छी बारिश हो जाए. जिनसे उनके बांधों में अच्छे पानी की आवक हो जाए और किसानों को उनकी सिंचाई के लिए पानी दी जा सके.
गौरतलब है कि पाली के जल संसाधन विभाग के अधीन 52 बांध आते हैं. इन 52 बांधों में से लगभग सभी में पानी की आवक शुरु हो चुकी है. इनमें से 29 बांधों में वर्तमान में औवर फ्लोर की चादर चल रही है. इन बांधों में से जल संसाधन विभाग ने 36 बांध का पानी किसानों को सिंचाई करने के लिए देता है. इन 36 बांधों में से वर्तमान में 10 बड़े बांध ऐसे हैं जो अभी तक आधे अधूरे भरे हैं.