राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाली: ग्रामीण क्षेत्रों के बाद अब शहर में भी पेयजल संकट, समाधान के लिए कलेक्टर के पास पहुंचे लोग

पाली में मंगलवार को वार्ड नंबर 45 के निवासी पार्षद सहित कलेक्टर से मिलने पहुंचे. इस दौरान पानी की समस्या से परेशान लोगों ने इसके समाधान की मांग की. लोगों ने बताया कि उन्हें पानी की पूर्ति के लिए मजबूरन पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है. जिससे वो परेशान हैं, इसलिए इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं.

pali news, rajasthan news, hindi news
पानी की समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर से मिलने पहुंचे लोग

By

Published : Jun 2, 2020, 8:28 PM IST

पाली. गर्मी की शुरुआत से ही पाली जिले के कई हिस्सों में पेयजल संकट मंडराना शुरू हो चुका था. पाली के कई ग्रामीण हिस्सों में लोगों तक पानी मुहैया कराने के लिए प्रशासन की ओर से टैंकर की व्यवस्थाएं भी की गई, लेकिन अब यह पेयजल संकट पाली शहर तक पहुंच चुका है. बता दें कि बढ़ती गर्मी के साथ ही पाली शहर में भी पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है.

पानी की समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर से मिलने पहुंचे लोग

दरअसल, गर्मी होने के कारण पानी का उपयोग भी ज्यादा हो रहा है और लोग अपने घरों में आई हुई पाइपलाइन से बूस्टर के माध्यम से पानी खींच रहे हैं. ऐसे में पाइपलाइन के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे लोगों को अपना हलक तर करने और दैनिक जरूरतों के कामों की पूर्ति के लिए पानी अन्य स्थानों से लाना पड़ रहा है. इसी मामले को लेकर लोगों ने समस्या के निवारण के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात की.

पाली शहर के वार्ड नंबर 45 की पार्षद खुशबू सोनी ने बताया कि उनके क्षेत्र के सुंदर नगर के पीछे महाराजा नगर कॉलोनी में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है. उन्होंने बताया कि कॉलोनी में सीवरेज लाइन का काम शुरू हुआ था, तब से अब तक पूरी कॉलोनी में पानी की दिक्कतें आ रही हैं. मोहल्ले के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. लोगों द्वारा पाइपलाइन में बूस्टर लगाकर पानी खींचा जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन उनकी शिकायत अनसुनी कर दी गई.

यह भी पढ़ें.भारत में कोरोना पॉजिटिव मामले 1.98 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 204 मौतें

उन्होंने कहा कि जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे ही इन क्षेत्रों में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को मजबूरन 1500 से 2000 देकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं. इसी समस्या के समाधान के लिए सभी कलेक्टर के पास पहुंचे हैं और पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details