पाली. बारिश के सीजन की दस्तक से पहले से शहर समस्याओं से जूझ रहा है. यहां की जनता अभी भी आधारभूत सुविधाओं के लिए प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर अपना विरोध दर्ज करा रही है. बारिश की सीजन को गए डेढ़ माह बीतने को है लेकिन अभी भी पाली की कई सड़कें तालाब बनी हुई हैं.
नगर परिषद की ओर से पाली शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में सुविधा विस्तार को लेकर किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़कों की हालत खस्ताहाल है, ऊपर से इन सड़कों में पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को अपने घरों से निकलने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं को लेकर आम जनता चुने गए पार्षद और जनप्रतिनिधियों के सामने समस्या निदान की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद किसी के कानों में अभी तक जू तक नहीं रेंग पाई है. ऐसे में अपने घरों के आगे सड़कों पर गड्ढे और जलभराव की समस्या को देख लो परेशान से नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस बार परिसीमन के बाद पाली शहर को 65 भागों में बांट दिया गया है. इन 65 वार्डों में पाली की कई कच्ची बस्तियां और रिहायशी इलाके शामिल हैं. नगर परिषद की ओर से अभी तक पाली शहर के किसी भी मोहल्ले में पूरी तरीके से इस सुविधा का विस्तार नहीं किया जा सका है. पाली शहर में सबसे ज्यादा सड़कों पर गड्ढों की समस्या सामने आ रहे हैं. प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति इन गड्ढों के कारण हादसे का शिकार हो रहा है.
यह भी पढ़ें.Special: लीकेज से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, बढ़ी लोगों की परेशानी
वहीं पाली शहर के ऐसे भी मोहल्ले हैं, जहां बारिश के बाद से लोगों के घरों के आगे सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इस पानी से उन मोहल्लों में मच्छरों की तो समस्या हुई है, जहरीले सांप और अन्य जीवों के घरों में आने का खतरा भी बढ़ गया है. कई बार लोगों को अपने स्तर पर ही इस पानी को खाली करवाना पड़ा है लेकिन क्षेत्रों में नालियों की सफाई नहीं होने से वह निकासी भी नहीं हो पा रही है.
इन समस्याओं को लेकर स्थानीय पार्षद कई बार अधिकारियों के आगे गुहार भी लगा चुके हैं लेकिन ना ही अधिकारियों ने अभी तक लोगों की इन समस्याओं पर ध्यान दिया है. अब पाली शहर के आम जनता को आशंका है कि त्योहारी सीजन में भी अगर नगर परिषद इन के मोहल्लों पर ध्यान नहीं देता है तो इस बार घर के सामने पसरी गंदगी से उनका त्योहार भी खराब हो जाएगा.
सबसे ज्यादा निचली बस्तियों में है समस्या
पाली शहर के 65 वार्डों में से करीब 28 वार्ड निचली बस्तियों में शामिल है. इन बस्तियों में बारिश के समय पानी इकट्ठा होना आम बात है लेकिन इसकी निकासी के लिए प्रति वर्ष नगर परिषद की ओर से सभी प्रयास कर जल्द से जल्द पानी निकाल दिया जाता है लेकिन इस बार नगर परिषद की ओर से इन बस्तियों पर ध्यान ही नहीं दिया गया. ऐसे में पाली शहर की इन बस्तियों में कई गलियों में आज भी बारिश का पानी ज्यों का त्यों भरा हुआ है.