पाली.जिला कलेक्टर अंशदीप ने बुधवार को होली-धुलंडी पर्व और बादशाह की सवारी के मददेनजर शांति समिति के सदस्यों की बैठक ली. बैठक में आवश्यक सुझावों लेने के साथ साथ कलेक्टर ने कानून एवं शांति व्यवस्था की सुनिश्चितता के बारे में बात की.
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस बार होली और अन्य पर्वाें पर साम्प्रदायिक सदभाव बना रहे और त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए, इसके लिए जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं. जिले में पुलिस जाब्ते के साथ कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है. जिला कलक्टर ने कोरोना को देखते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है.
पढ़ें-मांग के लिए अनूठा प्रयोग : ग्राम विकास अधिकारियों ने निकाली कलश यात्रा...सत्याग्रह महायज्ञ में दीं आहूतियां
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने कहा कि होली और संबंधित पर्वाे पर कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं. शहर में पर्याप्त पुलिस जाब्ते के साथ, मोबाईल यूनिट तैनात रहेगी. इसके अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल रूम में किसी भी तरह की शांति भंग या कानून व्यवस्था के विरूद्ध शिकायत आने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी. अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखकर उन पर कार्यवाही करने के साथ ही असामाजिक तत्वों व वसूली करने वालों पर विशेष नजर रहेगी. नगर परिषद की सभापति रेखा भाटी ने कहा कि होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए.
शांति समिति की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. तेजराज सिंह, जिला परिषद के सीईओ प्रहलाद सहाय नागा, उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल, उप पुलिस अधीक्षक निंशात भारद्वाज, कोतवाली थानाधिकारी गौतम जैन, सदर थानाधिकारी भंवरलाल पटेल, उप सभापति ललित प्रितमानी, मूलसिंह भाटी, पीएम जोशी, पंडित शंभूलाल शर्मा, मोहम्मद यासीन, मौलाना मोहम्मद दानिश, महबूब टी, मोहम्मद सलीम, डाॅ. केएम शर्मा, मुरलीमनोहर बोडा, मोटू भाई, जीवराज चौहान , दिलीप ओड, रफीक चैहान, मांगूसिंह दूदावत, भंवर राव, अनिल भंडारी, विजयराज सोनी, अकरम खिलेरी, सलीम चिश्ती, अरविंद राजपुरोहित, मनोज जैन, हिमांशु व्यास आदि मौजूद रहे.