राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में लूट, यात्रियों के आक्रोश के चलते 3 घंटे मारवाड़ जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन - theft in train in Rajasthan

हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में बनास के पास यात्रियों से सामान लूटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद यात्रियों ने मारवाड़ जंक्शन पर जमकर हंगामा काटा और ट्रेन को 3 घंटे तक रोक दिया. हंगामे के बाद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में चोरी, Pali news
हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में चोरी होने पर हंगामा

By

Published : Jan 22, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 11:40 AM IST

पाली. मारवाड़ जंक्शन पर गुरुवार तड़के हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन के यात्रियों ने हंगामा करते हुए ट्रेन को 3 घंटे तक रेलवे स्टेशन पर ही खड़ा रखा. यात्रियों का आरोप है कि लूट होने के बाद रेलवे पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते यात्रियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया.

हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में चोरी होने पर हंगामा

यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने यात्रियों की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इसके बाद ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन आबूरोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. बनास के पास चोरों ने ट्रेन के एसी कोच में बैठे करीब आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों का सामान चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देने के बाद चेन पुलिंग कर चोर जंगल में उतर गए. यात्रियों को इस मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने फिर से ट्रेन को पुलिंग कर रुकवाया लेकिन रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और ट्रेन को मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन लाकर रोका गया. जिसके बाद यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें.OMG! तीन बड़े कारोबारी समूह की 1,400 करोड़ की अघोषित आय उजागर, व्यवसायी के घर पर मिली सुरंग

पुलिस ने यात्रियों को जल्द ही लूटेरों को पकड़ उनका सामान दिलवाने का आश्वासन दिया. उसके बाद ट्रेन को रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. बता दें कि आबू रोड से मारवाड़ जंक्शन के बीच इससे पहले भी कई बार ट्रेन में चोरी की वारदात हो चुकी है. जंगल के रास्ते यात्रियों का सामान चोरी करने के बाद जंगल में ट्रेन को रूकवा कर जंगल में उतर जाते हैं.

यात्रियों ने रिपोर्ट नहीं दर्ज करने पर किया हंगामा
Last Updated : Jan 22, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details