जैतारण (पाली).टॉडगढ़ रावली वन्य जीव अभ्यारण से जुड़े सेंदड़ा रेंज के काणुजा वन खंड में मंझेवला माता मंदिर के समीप रविवार सुबह एक मृत पैंथर मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव को सेंदडा वन विभाग कार्यालय लाया गया. मृत पैंथर का सेंदड़ा नर्सरी में तीन पशु चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं पैंथर के शरीर में कहीं पर भी चोट के निशान नहीं मिले है.
वन अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि पैंथर का शव आठ घंटे से अधिक पुराना है. पैंथर नर प्रजाति का था और उसकी उम्र करीब एक वर्ष की है. पैंथर की हाथ पैरों की हड्डियां सलामत हैं, मुंह के दांत भी पूरे सही पाए गए हैं. जिसके आधार पर यह माना जा सकता है कि इस पर किसी दूसरे जानवर ने हमला नहीं किया है. प्रथम दृष्टिया भूख के कारण पैंथर की मौत होना बताया जा रहा है.
पढ़ेंःग्रामीणों की कोरोना से जंग: केरू ग्राम पंचायत में अब तक 3500 से ज्यादा