पाली.जिले में उद्योग विभाग की ओर से पैंथर कंजर्वेशन में आने वाले गांव में रोजगार स्थापित करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही एक उद्योग केंद्र की ओर से ग्रामीणों को विभिन्न रोजगार के लिए प्रशिक्षण, रोजगार को खड़ा करने के लिए लोन उपलब्ध कराने जैसी अन्य प्रक्रियाओं के लिए सहायता शुरू की गई है. इस कंजर्वेशन से रोजगार के आयामों को सुनकर शहर में रोजगार की तरफ रुख कर चुके ग्रामीण एक बार फिर से अपने गांव में लौट रहे हैं.
बता दें कि पाली के जवाई बांध क्षेत्र में जवाई पैंथर कंजर्वेशन फैला हुआ है. जिसमें 35 से ज्यादा गांव शामिल हैं. इन गांव की पहाड़ियों के बीच पैंथर निवास करता है. जिन्हें देखने के लिए देश सहित विदेशी सैलानी यहां आते हैं. पैंथर की उपलब्धता को देखते हुए कई बड़े होटल्स ने भी यहां अपनी ब्रांच खोली है और अब इन्हें धीरे-धीरे बढ़ाते हुए यहां के स्थानीय पशु पालकों, किसानों और अन्य हुनरमंद ग्रामीणों को उनका रोजगार बढ़ाने के लिए उद्योग केंद्र की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.