पाली.जिले की देसूरी वन क्षेत्र के तीखी माता के जंगलों में शनिवार सुबह एक पैंथर का शव मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद वन विभाग की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें पैंथर की मौत को सामान्य कारण बताया है. इसके बाद वन विभाग की टीम ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
पढ़ें- पाली में पहली बार एक दिन में 18 पॉजिटिव ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 357
देसूरी रेंज के रेंजर करण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार सुबह तीखी माता के जंगलों में पैंथर के शव होने की सूचना मिली थी. जिस पर वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि पैंथर का शव मिलने से पहले ही क्षेत्र में पैंथरों के आपस में लड़ने और उसके बाद पैंथर की मौत होने की अफवाह फैलाई गई थी. लेकिन पशु चिकित्सकों ने पैंथर की उम्र 12 वर्ष से अधिक बताई है. पैंथर का पोस्टमार्टम करने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.