पाली.पंचायती राज चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. पाली में पहले चरण में तीन पंचायत समितियों की 98 ग्राम पंचायतों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. पाली में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में रोहट, रानी और बाली पंचायत समिति को शामिल किया गया है. इन तीनों पंचायत समिति के 98 सरपंच और 1032 वार्ड पंचों के लिए यह मतदान प्रक्रिया करवाई जा रही है. सुबह से इन तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए बूथों के आगे प्रत्याशियों के समर्थक नजर आ रहे हैं.
पंचायती राज चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू वहीं गुरुवार को मतदान प्रक्रिया के तहत सभी मतदान दलों को रवाना कर दिया था, जो शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपनी तैयारियों में जुट गए थे. दूसरी ओर बुधवार को भोपू प्रचार बंद हो जाने के चलते गुरुवार को सभी प्रत्याशी क्षेत्र में घर-घर जाकर शांतिपूर्वक तरीके से अपना प्रचार-प्रसार करते नजर आए थे.
शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक होगी. इसके बाद शाम 5:30 बजे से मतदान केंद्रों में ही मतगणना का कार्य शुरू होगा और मतगणना प्रक्रिया के बाद गांव के नए मुखिया के चेहरा शाम तक सामने आएंगे.
32 ग्राम पंचायतों में चुनाव शुरू पढ़ेंः पाली: 3 पंचायत समिति की 98 ग्राम पंचायतों पर चुनाव, शुक्रवार को मतदान
पाली में प्रथम चरण में अब तीन पंचायत समितियों की 97 ग्राम पंचायतों में 637 सरपंच प्रत्याशी चुनाव में मैदान में है. जिसमें पंचायत समिति बाली में 313, रानी में 196 और पंचायत समिति रोहट में 127 सरपंच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन सभी के भाग्य का फैसला शाम को 5 बजे तक हो जाएगा. इस बार प्रथम चरण में हो रहे चुनाव में चोटिला सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो गए. वहीं 557 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके साथ ही 12 वार्डों में इस बार किसी ने अपना नामांकन नहीं भरा है.
32 ग्राम पंचायतों में चुनाव शुरू
रानीवाड़ा ( जालोर). जिले में रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. 32 ग्राम पंचायतों में 146 सरपंच पद के उम्मीदवार हैं. वहीं 140 बूथ हैं. ग्रामीणों में पंच और सरपंच के चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 8 से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच में भी लोग घरों से बाहर निकलकर अपने गांव के नए सरपंच को चुनने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. रानीवाड़ा में सरपंच और पंच चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. वहीं मतदान के तत्पश्चात मतगणना शुरू होगी. पिछली बार लोकसभा में हुए चुनाव के दौरान रानीवाड़ा के गांग , दहीपुर सहित अन्य जगहों पर झगड़ा हुआ था. जिसको लेकर पुलिस ने गावों में अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है.