पाली.ऐसा ही एक मामला गुड़ा एंदला थाना क्षेत्रे से सामने आया. जहां एक परिवार के युवक को भाई के निधन पर उसके गोद जाने के लिए दबाव बनाया गया. जबकि मृतक के पहले से ही पुत्री है. जब मृतक के परिजनों ने गोद जाने की बजाय उसकी जायदाद उसकी पुत्री के नाम करने की सहमति दे दी. इस पर पंच नाराज हो गए और मृतक के भाई और उसके पुत्रों को पंचों से बिना पूछे सहमति देने के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे. मांग पूरी नहीं करने पर समाज से बहिष्कृत करने की धमकी दी.
पीड़ित परिवार ने समाज के पंचों को 30 हजार रुपये दे दिए. कुछ पंचों ने इसका विरोध किया, लेकिन कुछ पंच इससे सहमत नहीं हुए. पीड़ित परिवार ने अपने भाई के 12 दिन पूरे होने पर पंचों से पैसों के बारे में पूछा. इस पर समाज के पंच लक्ष्मणराम, भगवानलाल और हकाराम ने पूरे परिवार को ही समाज से बहिष्कृत करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया. इसके अलावा पंचों ने पीड़ित परिवार से समाज में सम्मलित होने के लिए 50 हजार की ओर मांग करने लगे.