पाली. कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट पड़ा है. इस जानलेवा वायरस के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. हालात इस कदर खराब है कि पूरी दुनिया में कामधंधे चौपट हो गए हैं और लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. कोरोना का असर बॉलीवुड-हॉलीवुड पर भी पड़ा है. सबसे पहले सरकार के आदेशों पर सिनेमा हॉलों को बंद किया गया जिससे कि फिल्मों की रिलीज टल गई.
पूरे देश में लगभग 9600 स्क्रीन हैं जो पूरी तरह से बंद हैं. सरकार लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही हैं, ऐसे में हाल-फिलहाल सिनेमा घरों के जल्द दोबारा खुलने की कोई उम्मीद नहीं है. वैसे भी माना जा रहा है कि दोबारा सिनेमाघर खोलने पर भी दर्शकों के लौटने में काफी वक्त लग सकता है.
पढ़ें-SPECIAL: यादों को यादगार बनाने वाले फोटोग्राफर्स पर आफत बनकर टूटा कोरोना
पाली जिले की बात करें तो जिले का एकमात्र मनोरंजन स्थल मंथन सिनेमा हॉल बंद पड़ा है. 5 महीने से बंद इस सिनेमा हॉल की स्थिति अब बिगड़ने लगी है. 5 महीने से बंद होने के कारण इस सिनेमा हॉल के संचालकों पर इसका मेंटेनेंस खर्च भी भारी पड़ने लगा है. इसमें काम करने वाले 25 से ज्यादा लोगों का रोजगार भी छिन चुका है. सरकार की ओर से अनलॉक के कई गाइडलाइन जारी किए गए, लेकिन सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति अब तक नहीं मिली है.
700 से ज्यादा सीटों वाली सिनेमा हॉल