राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाटर ट्रेन से भी पाली को नहीं मिलेगी राहत, ये है जलदाय विभाग का प्लान - drinking water crisis

पाली में मानसून की बेरुखी के बाद छाए जल संकट को प्रशासन ने वाटर ट्रेन मंगवा कर दूर तो कर दिया है. लेकिन इससे जनता को किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलने वाली.

water train in pali

By

Published : Jul 27, 2019, 1:10 PM IST

पाली.वाटर ट्रेन आने के बाद भी पाली की जनता को 96 घंटे के अंतराल से ही पानी की सप्लाई की जाएगी. इसको लेकर जलदाय विभाग की पूरी रूपरेखा तैयार कर दी है. जलदाय विभाग की यह प्लानिंग जवाई बांध के बचे पानी को लंबे समय तक चलाने के लिए तैयार की गई है.

वाटर ट्रेन से भी पाली को नही मिलेगी राहत

गौरतलब है कि जल संकट और मानसून नहीं आने से पाली में जवाई बांध को छोड़कर सभी बांध सुख चुके हैं. वहीं जवाई बांध में भी डैड स्टोरेज का पानी बचा था. जिसे जनता की हलक तर करने के लिए 16 जुलाई से पंप करना शुरू कर दिया गया है. लगातार पंप करने पर जवाई बांध में मात्र 31 जुलाई तक का ही पानी बचा है. ऐसे में जवाई के पानी को लंबे समय तक चलाने के लिए जलदाय विभाग की ओर से वाटर ट्रेन का सहारा लिया गया.

अधिकारियों की मानें तो पाली में अभी 96 घंटे के अंतराल से 24 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है. इसमें 10 एमएलडी पानी ट्रेन से मंगवाया हुआ और 14 एमएलडी पानी जवाई बांध का उपयोग में लिया जा रहा है. अब जलदाय विभाग धीरे-धीरे वाटर ट्रेन के फेरे बढ़ाएगा और जवाई बांध के डेड स्टोरेज पानी की पंप कम करना शुरू कर देगा. इससे ही जलदाय विभाग पाली की जनता को लंबे समय तक पानी पिला पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details