सोजत (पाली). जिले के सोजत उपखंड में गुरूवार को बारातियों से भरी बस बिजली के पोल से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के अनुसार बस सीकर जिले के सांवलपुरा-अजीतगढ़ से गुजरात के अम्बाजी बारत लेकर जा रही थी.
पालीः अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी बस पलटी, हादसे में 16 लोग हुए घायल - सोजत उपखंड
पाली जिले के सोजत उपखंड में गुरूवार को बारातियों से भरी बस बिजली के पोल से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 16 लोग घायल हो गए.
पढ़ेंःपालीः 6 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़े गए युवती के हत्यारे, पुलिस पर उठ रहे सवाल
वहीं रायपुर थाना क्षेत्र के बासिया के निकट अनियंत्रित होकर विधुत पोल से टकराकर पलट गई. इस हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं बस मे सवार बाराती 16 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं सुचना पर रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुची और 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 8 की हालत गंभीर होने के कारण उलको ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने क्रेन की सहायता से श्रतिग्रस्त वाहन को एक तरफा करवाया और हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनो को सूचना दी.