पाली.जिले के गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के बाला कुरणा मार्ग पर शुक्रवार को दो बाइकों की भिड़ंत हो जाने से बाइकों पर सवार 5 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने सभी घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका उपचार जारी है.
दुर्घटना में घायल हुए 5 लोगों में से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी अनुसार पाली शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर बाला कुरणा मार्ग पर शुक्रवार सुबह दो अलग-अलग बाइकों पर 5 लोग सवार होकर आ रहे थे. इस दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.